बारात के लिए अब आसानी से बुक करा सकेंगे ट्रेन-कोच, एक माह पहले कराना होगी बुकिंग

FILE PHOTO
Share this news

अगर आपको शादी या अन्य आयोजन के लिए अपने रिश्तेदारों और मित्रों को किसी अन्य शहर ले जाना हो तो ट्रेन के कोच या पूरी स्पेशल ट्रेन बुक करा सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी से ऑनलाइन या उनके दफ्तर में संपर्क करना होगा। शहर से विभिन्न गाडिय़ों में 50 से अधिक कोच बुक कराए जाते हैं। इसके लिए निर्धारित किराए से 35 से 40 फीसदी अधिक का भुगतान करना पड़ता है। एक निश्चित सुरक्षा निधि रेलवे के खाते में जमा करानी होती है, जो बाद में वापस मिल जाती है।

आईआरसीटीसी द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क में सर्विस टैक्स से लेकर जीएसटी व अन्य टैक्स शामिल किए गए हैं। कोच या ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया अब पहले से सरल कर दी गई है। अगर प्रोग्राम कैंसिल होता है तो भुगतान निर्धारित टैक्स काटकर वापस कर दिया जाता है।

पेन और आधार जरूरी

आईडी पासवर्ड बनाने के लिए वेरीफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके लिए पेन कार्ड नंबर आवश्यक है। यह दर्ज होते ही मोबाइल में ओटीपी आता है। इसके जरिए यह वेरीफिकेशन होता है। ओटीपी नंबर डालते ही अग्रिम प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाता है। इसके अलावा इसमें आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होता है।

ये कोच लगा सकते हैं ट्रेन में

फर्स्ट एसी, सेकंड एसी (टे-टियर), सेकंड एसी (सेकंड सिटिंग), थर्ड ऐसी (थ्री टियर), एसी चेयरकार, एक्सक्लूसिव चेयरकार, एसए, एचबी, सेकंड क्लास जनरल, पेन्ट्रीकार, नॉन एसी सैलून, एसी सैलून, स्लीपर, एसएलआर, हाई केपिसिटी पार्सल वैन, जनरल व अन्य।

यह है सुरक्षा निधि

50 हजार रुपए एक कोच के लिए ,9 लाख रुपए 18 डिब्बों की ट्रेन का चार्ज ,हॉल्टिंग चार्ज – 07 दिन के बाद 10 हजार रुपए प्रति कोच अतिरिक्त।

ये हैं शर्तें

बुकिंग होने वाली ट्रेन में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 24 कोच होंगे। ट्रेन में तीन एसएलआर कोच जरूरी हैं। कम कोच लेने पर भी सुरक्षा निधि 18 कोच के बराबर ही लगेगी। कम से कम एक माह और अधिक से अधिक छह माह पूर्व बुकिंग कराना जरूरी है। बुकिंग की तारीख के दो दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराई जा सकती है। ट्रेन का किसी भी स्टेशन पर स्टॉप अधिकतम 10 मिनट का होगा। ट्रेन में दो स्लीपर कोच अनिवार्य हैं।

About Post Author

Advertisements