कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वाराणसी हवाईअड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर वह सोनभद्र के लिए रवाना हो गईं। सोनभद्र में प्रियंका उन दस गोंड आदिवासियों के परिवारों से मुलाकात करेंगी जिन्हें पिछले माह एक भूमि विवाद के चलते गोली मार दी गई थी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी उम्भा गांव में प्रभावित परिवारों से विकास कार्यों के बारे में बात करेंगी और घटना के बाद उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए कदमों की जानकारी लेंगी। प्रियंका सुबह करीब दस बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचीं जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
बाद में वह सड़क मार्ग से सोनभद्र के लिए रवाना हो गईं। गौरतलब है कि सोनभद्र के घोरावल इलाके में 17 जुलाई को जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए संघर्ष में 10 गोंड आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी और 18 अन्य घायल हो गए थे।
सोनभद्र गोलीकांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने 19 जुलाई को जा रहीं प्रियंका गांधी को राज्य प्रशासन ने बीच रास्ते में ही रोक लिया था और बाद में हिरासत में ले लिया था। प्रियंका सोनभद्र जाने से रोके जाने के बाद बीच सड़क पर ही पाल्थी मारकर बैठ गईं और जोर देने लगीं कि उन्हें आगे जाने की इजाजत दी जाए। धरने पर बैठीं प्रियंका को चुनार अतिथि गृह ले जाया गया था।