बंगाली फिल्मों के अभिनेता एवं पूर्व सांसद तापस पॉल का निधन

Share this news

कोलकाता, 18 फरवरी बंगाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पॉल का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वह 61 साल के थे।  

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि पॉल अपनी बेटी से मिलने मुम्बई गए थे। कोलकाता लौटते समय मुम्बई हवाई अड्डे पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल ले जाया गया,जहां सुबह करीब चार बजे उनका निधन हो गया।  उन्हें हृदय संबंधी बीमारियां थीं और पिछले दो साल से उनका इलाज चल रहा था।   

पॉल कृष्णानगर से दो बार सांसद और अलीपुर से विधायक रह चुके हैं। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है।  सीबीआई ने 2016 में रोज़ वैली चिटफंड मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था और करीब 13 महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी। इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।   

उन्होंने साहेर्ब 1981, परबत प्रिर्या 1984, भालोबाशा भालोबार्शा 1985, अनुरागर चोयर्न 1986 और अमर बंधर्न 1986 जैसी कई हिट फिल्में दी।  फिल्म साहेर्ब 1981के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। (भाषा)

About Post Author

Advertisements