मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मंगलवार को घोषणा-पत्र जारी करेगी

प्रतीकात्मक तस्वीर
Share this news

भोपाल, (भाषा) मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस मंगलवार को अपना ‘‘वचन पत्र’’ (घोषणा-पत्र) जारी करेगी।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला यहां घोषणा-पत्र जारी करेंगे।

मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराना कांग्रेस द्वारा किए गए प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।

पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने कांग्रेस के मध्य प्रदेश की सत्ता में आने पर कई ‘‘गारंटी’’ को लागू करने की घोषणा की है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का कार्यान्वयन, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता और किसान कृषि ऋण माफी तथा एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराना शामिल है।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में एक रैली के दौरान, प्रियंका गांधी वाद्रा ने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की थी, जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वी के छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

About Post Author

Advertisements