कटनी,
9 जुलाई को अभाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कटनी में 12 वी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमे धीरज को नगर अध्यक्ष एवं अखिल मिश्रा को नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष द्वारा नगर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
इस अवसर पे बताया गया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है 9 जुलाई 1949 को इसकी स्थापना हुई। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्रहित और रष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है व देशव्यापी आंदोलनो का नेतृत्व किया है। छात्रहित से लेकर भारत के व्यापक सामाजहित,राष्ट्रहित शिक्षा समुदाय,समाज व सरोकारों का ध्यान आकृष्ट किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उमेश मिश्रा,दीपक सोनी ‘टंडन’,नगर अध्यक्ष धीरज,नगर मंत्री अखिल मिश्रा,जिला संयोजक अजय वीरभद्र माली,अनुनय शुक्ला,तृप्ति जैन,सिप्तेन रजा,राघवेंद्र खरे,शुभान अली सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
नगर कार्यकारिणी में
नगर उपाध्यक्ष विनायक मिश्रा,प्रादुम यादव,आकाश विश्वकर्मा,रविन्द्र त्रिपाठी,अंशुल मौर्य,सहमंत्री सुधांशु जैन,मोहित खूबचंदानी,मरियम शुभाषी बेनी, कोषाध्यक्ष आदर्श पांडे,कार्यालय मंत्री सत्यम गुप्ता,छात्रा प्रमुख सोनल वाधवा,सहप्रमुख सिमरन सिंह,सोशल मीडिया प्रमुख राज दुबे,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख प्रयुषि सिंह,तकनीकी प्रमुख अंकित तिवारी,एसएफडी प्रमुख प्रकाश राय,एनएसएस प्रमुख शिवानी देव,एनसीसी प्रमुख पवन रजक,एसएफएस प्रमुख आयुष पांडे,विद्यालयीन प्रमुख पुलकित सिंह,छात्रावास प्रमुख अतुल सिंह,प्रीति पांडे,स्टडी सर्कल प्रमुख वंदना चक्रवर्ती,कार्यकारिणी सदस्य उत्कर्ष गुप्ता,शिवेंद्र पाठक,गौरव पाठक,आकांशा शुक्ला, श्रद्धा सिंह,निशा सिंह को बनाया गया है।