MP : चिदंबरम, पुरी की गिरफ्तारी बताती है कि सरकारी तंत्र में लगा घुन दूर हुआ : राकेश सिंह

FILE PHOTO
Share this news

इंदौर, मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राकेश सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कारोबारी भांजे रतुल पुरी की अलग-अलग मामलों में हालिया गिरफ्तारी बताती है कि सरकारी तंत्र में पिछले 70 साल में लगा घुन दूर हो गया है। 

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, चिदंबरम की गिरफ्तारी का मामला हो या पुरी की गिरफ्तारी का मामला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह घुन दूर हो गया है, जो पिछले 70 साल के दौरान देश के सरकारी तंत्र में लग गया था। अब तंत्र ने न्यायालय के आदेशों के परिप्रेक्ष्य में ठीक तरीके से काम करना आरंभ किया है।

लोकसभा में मध्य प्रदेश के जबलपुर क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले भाजपा नेता ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं और उनसे जुड़े लोगों पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्वाई कर रही है। सिंह ने कहा, कांग्रेस के इस तरह के आरोप बताते हैं कि उसमें सब कुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस डरी हुई है और इसके लिए उसके नेताओं के कर्म जिम्मेदार हैं।

 उन्होंने कहा, रतुल पुरी की गिरफ्तारी के मामले में कमलनाथ कहते हैं कि उनके भांजे के कारोबार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी ओर, वह कहते हैं कि पुरी के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना के तहत कार्वाई की जा रही है।

सिंह, भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य की कमलनाथ सरकार नगरीय निकायों के नवंबर में प्रस्तावित चुनावों को इसलिए आगे खिसकाने जा रही है, क्योंकि सत्तारूढ़ कांग्रेस इन चुनावों में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस को अपनी हार के भय से मुक्ति पाकर नगरीय निकाय चुनावों का तय समय पर सामना करना चाहिए। (भाषा)

About Post Author

Advertisements