नरसिंहपुर (मप्र), (भाषा) मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा अलग-अलग उम्मीदवार खड़ा करने पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया पूरी तरह बनने से पहले ही टूट रहा है।
चौहान यहां एक संवाददाता के सवाल का जवाब दे रहे थे कि सपा के बाद जदयू ने भी 17 नवंबर के चुनाव के लिए अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट साझा करने के बजाय अलग से अपने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है।
भाजपा नेता ने एक लोकप्रिय हिंदी गीत का जिक्र करते हुए कहा, इंडिया गठबंधन की स्थिति फिल्मी गीत एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा जैसी है।
चौहान ने एक कहानी भी सुनाई कि कैसे समान संकट का सामना करने पर जानवर झगड़ना बंद कर देते हैं, और कहा कि इंडिया गठबंधन इतनी एकजुटता भी नहीं दिखा सकता है।
चौहान ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सभी जीव-जंतु अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं और चुपचाप वहीं रुक जाते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ से डरकर पेड़ पर चढ़ तो गए, लेकिन वे चुप नहीं बैठ रहे हैं बल्कि एक-दूसरे से लड़ रहे हैं ।