नई दिल्ली, 5 मार्च कांग्रेस की युवा इकाई की नई कमेटी का बृहस्पतिवार को गठन किया गया जिसमें 34 फीसदी महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारतीय युवा कांग्रेस की जो 50 सदस्ईय नई कमेटी बनाई गई है उनमें पांच महासचिव, 40 सचिव और पांच संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पहले की कमेटी के कुछ सदस्यों को भी बरकरार रखेंगे। इस कमेटी में कुल 17 महिलाओं को स्थान दिया गया है जो 34 फीसदी प्रतिनिधित्व है। नई कमेटी में लोकसभा सदस्य राम्या हरिदास, युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया और युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे को सचिव बनाया गया है।
युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा, युवा कांग्रेस के संगठन में महिलाओं को 34 फीसदी का प्रतिनिधित्व यह साबित करता है कि कांग्रेस में महिलाओं को पूरा सम्मान और भागीदारी मिलती है। यह सोनिया गांधी व राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच और प्रभारी कृष्णा अल्लावरू एवं अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की महिला कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। (भाषा)