व्यापक जांच और मिलकर मुकाबला करने से हारेगा कोरोना, राज्यों को सशक्त बनाएं प्रधानमंत्री : राहुल

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन से कोरोना संकट का स्थाई समाधान नहीं होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर और रणनीतिक रूप से जांच तथा पूरे देश के एकजुट होकर लड़ने से ही से इस वायरस को पराजित किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह आग्रह भी किया कि राज्यों और जिलों को सशक्त बनाते हुए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएं तथा न्याय योजना की तर्ज पर लोगों की मदद की जाए। गांधी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवादाताओं से कहा कि कोरोना के खिलाफ अभी से विजय की घोषणा करना नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि यह लंबी लड़ाई है।

उन्होंने कहा, “मैं आलोचना के लिए नहीं, रचनात्मक सहयोग के लिए टिप्पणी कर रहा हूं। सभी राजनीतिक दलों और जनता को इस संकट से मुकाबले को मिलकर काम करना होगा।” गांधी ने कहा, “ये समझ्ना होगा कि लॉकडाउन एक पॉज बटन की तरह है, यह किसी भी तरह से कोरोना वायरस का समाधान नहीं है। जब हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे तो वायरस फिर आ सकता है। इसलिए हमें जांच पर जोर देना होगा और यह रणनीतिक रूप से करना होगा।”

उनके मुताबिक वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार जांच है। जांच करने से ये जान सकते हैं कि वायरस कहां घूम रहा है और फिर उससे लड़ा जा सकता है। गांधी ने कहा हमारे यहां प्रति 10 लाख आबादी पर सिर्फ 199 जांच हुई हैं। यह पर्याप्त नहीं है। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य ने कहा, “कोविड वायरस से लडऩे के लिए हमारी मुख्य ताकत राज्य और जिला स्तर पर है। वायनाड में सफलता जिला स्तर की मशीनरी के कारण मिली है। इसलिए मेरा सुझाव है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई टॉप-डाउन पर से नीचे न होकर बॉटम-अप नीचे से परी हो। प्रधानमंत्री राज्यों को सशक्त बनाएं।”

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह दावा भी किया, “जिस प्रकार से, जिस गति से पैसा राज्यों को पहुंचना चाहिए, वो नहीं हो रहा। कोरोना से दो मोर्चों पर जंग चल रही है- मेडिकल और आर्थिक। इन दोनों मोर्चे पर रणनीति के साथ ल ना होगा।” केंद्र सरकार की ओर से घोषित 1.70 लाख करो रुपए के पैकेज को नाकाफी करार देते हुए उन्होंने कहा, “बेरोजगारी शुरू हो गई है और इसका बहुत बुरा रूप सामने आने वाला है। रोजगार देने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए पैकेज तैयार कीजिए। बड़ी कंपनियों के लिए पैकेज तैयार कीजिए।” कांग्रेस नेता ने सरकार से आग्रह किया, “न्याय योजना की तरह 20 प्रतिशत गरीब लोगों को सीधे पैसा दीजिए। क्योंकि गरीबों को दिक्कत हो रही है और होने वाली है। न्याय योजना की जगह कोई और नाम रख लीजिए।”

दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने न्यूनतम आय गारंटी योजर्ना न्याय के तहत पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72-72 हजार रुपए देने का वादा किया था। देश के कई शहरों में फंसे मजदूरों से जुड़े प्रश्न के उत्तर में गांधी ने कहा, “हमारे गोदामों में अनाज का पर्याप्त भंडार है। गरीबों को भोजन दीजिए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी इसमें शामिल कीजिए। खाद्य सुरक्षा का एक रास्ता तैयार कीजिए।” उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से नहीं डरने की अपील करते हुए कहा, “भारत किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है। हम सब मिलकर इस वायरस को हराएंगे। इसके बाद भारत और तेजी से आगे बढ़ेगा। “

About Post Author

Advertisements