अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, बनाएं ये रिकॉर्डस

Share this news

साउथैम्पटन में खेले गए वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबल में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया। इस सांस रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जोरदार गेंदबाजी कर भारत को विश्व कप में लगातार चौथी जीत दिला दी। अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 224/8 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रनों पर सिमट गई। इस नाखुन चबाने वाले मैच में कई रिकॉर्ड्स बने,

विश्व कप में जीत का पचासा लगाने वाली टीम इंडिया तीसरी टीम बनी, ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 90 मैचों में से 67 जीते हैं, न्यूजीलैंड ने 83 में से 52, भारतीय टीम ने 79 मैच खेलकर अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी 50वीं जीत दर्ज की।

वनडे क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी स्टंप आउट हुए। इससे पहले 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह पहली बार स्टंप आउट हुए थे।

मोहम्मद शमी भारत की तरफ से वनडे में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। उनके अलावा चेतन शर्मा (1987 बनाम न्यूजीलैंड), कपिल देव (1991 बनाम श्रीलंका) और कुलदीप यादव (2017 बनाम ऑस्ट्रेलिया) ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

मोहम्मद शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले 10वें और भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत के चेतन शर्मा (1987 बनाम न्यूजीलैंड), पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (1999 बनाम जिम्बाब्वे), श्रीलंका के चमिंडा वास (2003 बनाम बांग्लादेश), ब्रेट ली (2003  बनाम केन्या), लसिथ मलिंगा (2007 बनाम दक्षिण अफ्रीका), केमार रोच (2011 बनाम नीदरलैंड्स), लसिथ मलिंगा (2011 बनाम केन्या), स्टीवन फिन (2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया) और जेपी डुमिनी (2015 बनाम श्रीलंका) ने हैट्रिक ली है।

विराट कोहली के वर्ल्ड कप में अब 831 रन हो गए, उन्होंने इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (826) को पछाड़ दिया। विराट अब विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। 

भारत ने 11 रनों से मैच जीता और वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे छोटी जीत है। इससे पहले रिकॉर्ड 16 रनों का था, जब 1987 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया टवीट।

About Post Author

Advertisements