भारत ने इंग्लैंड को हराकर शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला टी20 जीती

फोटो - सोशल मीडिया
Share this news

प्रबल दावेदार भारत ने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से शिकस्त देकर शुरूआती टी20 शारीरिक दिव्यांगता विश्व श्रृंखला खिताब अपने नाम किया।    मंगलवार को ब्लैकफिंच में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। इसके बाद टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 144 रन पर रोककर ट्राफी जीत ली।   

मध्यक्रम के बल्लेबाज आर जी सांते 34 गेंद में तेजी से 53 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें दो चौके और चार छक्के जड़े थे।    सलामी बल्लेबाज के डी फानसे (36), विक्रांत केनी (29) और एस महेंद्रन (33) ने भी उपयोगी योगदान दिया।    बीसीसीआई ने टीम को मान्यता तो दी है लेकिन उसे कोई वित्तीय मदद मुहैया नहीं कराई है।

बीसीसीआई ने टीम की उपलब्धि के लिए ट्विटर पर बधाई दी जिसके कोच मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी हैं।    बीसीसीआई ने ट्विटपर लिखा, भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर शारीरिक दिव्यांगता विश्व क्रिकेट श्रृंखला 2019 जीत ली।    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी टीम को बधाई दी।

 

About Post Author

Advertisements