कोलकाता, (भाषा) दक्षिण अफ्रीका को हराकर क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले नीदरलैंड ने शनिवार को यहां टेस्ट खेलने वाली एक अन्य टीम बांग्लादेश को 87 रन से हराकर आईसीसी वनडे विश्व कप में एक और उलटफेर किया।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की यह लगातार पांचवीं हार है। उसके छह मैच में दो अंक हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। नीदरलैंड के छह मैच में दूसरी जीत से चार अंक हो गए हैं और उसने अपनी उम्मीद कायम रखी है।
इससे पहले क्वालीफाइंग में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर बाहर का रास्ता दिखाने वाली नीदरलैंड की टीम की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के नायक कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स तथा तेज गेंदबाज पॉल वान मीकरेन रहे।
एडवर्ड्स में 89 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। उन्होंने साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (61 गेंद पर 35 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा वेस्ली बारेसी ने 41 रन का योगदान दिया जबकि लोगान वान बीक ने अंतिम ओवरों में 16 गेंद पर नाबाद 23 रन की पारी खेली।
इसके बाद मीकरेन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिए और अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।