तेंदुलकर ने कोविड 19 से निपटने के लिए 50 लाख रूपए दिए

Share this news

नई दिल्ली, 27 मार्च चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रूपए दान दिए हैं।  भारत के प्रमुख खिलाडय़िों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है।कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रूपए के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था। एक सूत्र ने बताया , सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।  

युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिए हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में एक चैरिटी के जरिए एक लाख रूपए दिए हैं।   पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का लान किया है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements