भारतीय टीम आज लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेलेगी। टीम इंडिया चाहेगी कि आखिरी लीग मुकाबले में श्रींलका को मात देकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो जाए, हालांकि इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से हारना होगा। विश्व कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका नौवी बार आमने सामने होंगे।
अब तक भारत के बीच वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें से चार में श्रीलंका ने जीत हासिल की है और भारतीय टीम ने तीन मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच एकदिवसीय मुकाबलों में से चार भारत ने जीते हैं।
1979
पहली बार ये दोनों एशियाई टीमें 1979 विश्व कप में आमने-सामने थीं। यहां श्रीलंका 238/5 का स्कोर बनाया और भारतीय टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह मुकाबला 16-18 जून तक चला। इस मैच में रिजर्व डे का इस्तेमाल किया। चूंकि 17 जून रविवार था इसलिए मैच सोमवार 18 जून को पूरा किया गया। 64 रन बनाने वाले दिलीप मेंडिस मैन ऑफ द मैच रहे।
1992
इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। ऑस्ट्रेलिया के मैके में 28 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने 0.2 गेंदों पर 1 रन बनाया था कि बारिश की वजह से खेल रद्द करना पड़ा।
1996
श्रीलंका 272/4 ने भारत को 271/3 को छह विकेट से हराया। दिल्ली में 2 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 79 रनों की पारी खेली।
1996
श्रीलंका 251/8 ने भारत 120/8 को हराया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया यह मुकाबला दर्शकों के व्यवहार के कारण पूरा नहीं हो पाया था। भारत की खराब स्थिति देखते हुए मैदान पर दर्शकों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया था जिसके बाद खेल पूरा नहीं हो पाया और श्रीलंका को विजेता घोषित किया गया। 66 रन बनाने और एक विकेट लेने वाले अरविंद डि सिल्वा मैन ऑफ द मैच रहे।
1999
26 मई को हुए इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब भारत ने श्रीलंका को हराया। इंग्लैंड के टॉन्टन में हुए मुकाबले में भारत ने सौरभ गांगुली के 183 और राहुल द्रविड़ के 153 रनों की मदद से 373/6 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 157 रनों से मुकाबला जीता। गांगुली मैन ऑफ द मैच रहे।
2003
भारत 292/6 ने श्रीलंका 109 को 183 रनों से हराया। जोहांसबर्ग में 10 मार्च को हुए मुकाबले में जवागल श्री नाथ ने 35 रन देकर चार विकेट लिए और वह मैन ऑफ द मैच रहे। भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर ने 97 और वीरेंदर सहवाग ने 66 रनों की पारी खेली। सौरभ गांगुली ने 48 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम कभी मुकाबले में नजर नहीं आई। उसके पांच बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल पाए। श्रीनाथ ने टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। 23 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम आउट हो गई।
2007
श्रीलंका 254/6 ने भारत 185 को 69 रनों से हराया। 23 मार्च 2007 को हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उपुल थरंगा और चमारा सिल्वा की हाफ सेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने 255 का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम की ओर से वीरेंदर सहवाग (48) और राहुल द्रविड़ (60) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। भारतीय टीम 43.3 ओवरों में 185 रनों पर आउट हो गई।
2011
भारत 277/4 ने श्रीलंका 274/6 को छह विकेट से हराया। यह मुकाबला जीतकर भारत ने विश्व कप का खिताब जीता। महेंद्र सिंह धोनी ने 91 और गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली। 2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धोनी ने उस छक्के के साथ ही भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना था।
आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी वो श्रीलंका को हराकर विश्व कप में नंबर एक पायदान पर जगह बना ले, लेकिन इसके लिए खेल का होना जरूरी है, यदि मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो दर्शकों का मजा किरकिरा हो जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा लीड्स में मौसम और क्या कहता है पिच का मिजाज।
मौसम
लीड्स में 11 फीसदी बारिश की होने की संभावान जताई जा रही है। वहां के समयानुसार एक से दो बजे के बीच हल्की बूंदाबंदी हो सकती है। 70 फीसदी तक अनुमान है कि पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।
पिच रिपोर्ट
मौजूदा वर्ल्डकप में टीम इंडिया आठ मैच खेल चुकी है। कोहली एंड टीम का लीड्स में यह पहला मैच है। ऐसे में यहां की पिच से भारतीय खिलाड़ी अच्छे से वाकिफ नहीं हैं। लीड्स की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद जताई जा रही, हालांकि पहले दो मैचों में पिच ने स्पिनरों को काफी हद तक मदद की थी।