बिहार में कोविड-19 से मौत का पहला मामला, कतर से लौटे व्यक्ति की पटना के एम्स में मौत

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

पटना, 22 मार्च पटना शहर स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज सैफ अर्ली 38ी की मौत हो गई है।  बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोराना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है और वहां भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीर्ज इटली से आई एक महिलाी को पृथक रखा गया है।   मुख्य सचिव ने बताया कि सैफ पटना एम्स में भर्ती होने के पूर्व कहांकहां इलाज कराया और किन-किन लोगों के संपर्क में रहा उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। 

पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित उक्त मरीज की मौत कल सुबह उनके अस्पताल में हुई थी।  उन्होंने बताया कि उक्त मरीज कतर से आया था और उनकी किडनी फेल होने के कारण उन्हें पृथक रखा गया था।  बिहार के मुंगेर जिला निवासी सैफ को गत 20 मार्च को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 

पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सी एम सिंह ने बताया कि उक्त मरीज के सैंपल को जांच के लिए 20 मार्च को ही आरएमआरआई भेजा गया था पर जांच रिपोर्ट उसकी मौत के बाद कल शाम को प्राप्त हुई थी।  उन्होंने बताया कि पटना एम्स में वर्तमान में कोरोना वायरस से संदिग्ध छह मरीज भर्ती है जिनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।   

पटना एम्स प्रशासन द्वारा उक्त मरीज की रिपोर्ट आने के पहले ही उसके शव को परिजनों को सौंप दिए जाने के बार में पटना एम्स के उपाधीक्षक डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि पूर्व में निर्धारित मानक के अनुसार शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंपा गया था।   उन्होंने बताया कि उक्त मरीज का इलाज कर रहे सभी अस्पताल कर्मियों की जांच करवाए जाने के साथ नए मानक के तहत कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गई है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements