CHATTISGARH ELECTION : कांग्रेस ने प्रदेश के लिये जारी की 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

प्रतीकात्मक तस्वीर
Share this news

नयी दिल्ली/रायपुर, छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने जहां पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है वहीं नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।

पार्टी ने अपने 25 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है तथा एक पूर्व मंत्री सहित 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। पार्टी ने 22 नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी द्वारा जारी 53 उम्मीदवारों की सूची में 17 सीटें वे हैं जहां से कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी। सूची में पहले चरण की एक सीट तथा दूसरे चरण की 52 सीटों के उम्मीदवारों को स्थान दिया गया है। पार्टी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होना है

प्रदेश के जिन 53 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान किया है उनमें से 14 अनुसूचित जनजाति के लिए जबकि छह अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। पार्टी ने 33 सामान्य सीटों में से 17 पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। सूची में तीन मौजूदा विधायकों और एक पूर्व राज्यसभा सांसद सहित दस महिला उम्मीदवार हैं। इस सूची के साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 18 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 86 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिली थी। कांग्रेस के मौजूदा विधायक 71 है। कांग्रेस ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

About Post Author

Advertisements