छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस जवान पर किया हमला

Share this news

रायपुर, 5 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस जवान पर हमला कर हथियार लूट लिया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बृहस्पतिवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के ओरछा गांव में नक्सलियों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया और उससे हथियार लूट लिया है। 

गर्ग ने बताया कि ओरछा गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। शाम को जब जवान बाजार बंद होने के बाद वापस लौट रहे थे तब हथियारबंद नक्सलियों के एक समूह ने अचानक हवलदार रामप्रसाद भगत पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद नक्सली उससे इंसास राइफल लूटकर फरार हो गए। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाजार में भीड़ होने की वजह से वहां तैनात अन्य जवानों ने गोलीबारी नहीं की। उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements