कोरोना वायरस : संभावित हालात से निपटने के लिए एम्स में टास्कफोर्स गठित

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 26 मार्च दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञन संस्थार्न एम्सी ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के मद्देनजर निकट भविष्य की संभावित चुनौतियों से निपटने की कार्ययोजना बनाने के लिए एक कार्यबर्ल टास्क फोर्सी का गठन किया है।  एम्स द्वारा गुरुवार को जारी निर्देश के अनुसार संभावित स्थिति के कुशल प्रबंधन हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए तैयार किए गए कार्यबल के तहत विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है।

एम्स प्रशासन ने आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले बढऩे की आशंका को देखते हुए एहतियाती इंतजामों के तहत यह पहल की है। इसके तहत मानव संसाधन, मरीजों और अन्य संसाधनों के प्रबंधन के अलावा परीक्षण तथा चिकित्सा सहायता आदि के प्रबंधन के लिए अलग अलग समितियां गठित की गई हैं। 

इसके अलावा एम्स परिसर में मरीजों की देखभाल और कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जरूरी उपकरणों, चिकित्सा कर्मियों और अन्य जरूरी संसाधनों का आंकलन करने के लिए एक उपसमिति भी गठित की गई है।  सभी जरूरी संसाधनों का आंकलन करने वाली उप समिति अपनी रिपोर्ट संसाधन प्रबंधन समिति को सौंपेगी जिससे आवश्यक संसाधनों का पहले से ही इंतजाम सुनिश्चित किया जा सके। संसाधन प्रबंधन समिति मांग के अनुरुप संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।  निर्देश के अनुसार यह पहल, संसाधनों की मांग एवं आपूर्ति की व्यवस्था को केन्द्रीकृत करने के लिए की गई है जिससे जरूरत पडऩे पर सभी संसाधनों की उपलब्धता में अनावश्यक विलंब न हो।   

मानव संसाधन समिति को चिकित्सा कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों की मांग के अनुरूप तैनाती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।   इसी प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण के परीक्षण संबंधी प्रबंध समिति परीक्षण किट की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इसके तहत सभी चिकित्सा कर्मियों को सभी प्रकार के संभावित हालात से निपटने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए पृथक समिति गठित की गई है।   एम्स प्रशासन ने इस निर्देश से सभी विभाग प्रमुखों को अवगत करा दिया है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements