भोपाल, कांग्रेस के वर्तमान में अपने सबसे बुरे दौर में गुजरने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि ऐसा कई बार हुआ है, जब जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया है और लोग कहते हैं कि कांग्रेस चली गई है, लेकिन हम हमेशा बाउंस बैक करते हैं।
जब उनसे सवाल किया गया कि आने वाले समय में आप कांग्रेस का भविष्य क्या देखते हैं, तो इसके जवाब में दिग्विजय ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, ऐसा है कई बार लोग कांग्रेस को राइट आफ कर चुके हैं। लेकिन हम हमेशा बाउंस बैक करते हैं।
मध्यप्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव के परिणाम आने से पहले किसी ने नहीं कहा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी, लेकिन हमने यहां सरकार बनाई।
उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश में भाजपा को हराकर 15 साल बाद सत्ता में वापस आए। हम बाउंस बैक होते हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राहुल की लाइन कांग्रेस की लाइन है। हम सब उसी लाइन को फॉलो कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, मैंने जो कुछ कहा है वह कांग्रेस की लाइन पर है और बाकी लोगों ने जो कुछ कहा है यही कहा है कि अगर अनुच्छेद 370 कश्मीर के संदर्भ में हटानी थी, तो उसका तरीका गलत है। तो सबने एक ही बात कही है।