MP : पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसी ऊर्जावान नेता की ज़रुरत : ज्योतिरादित्य सिंधिया

FILE FOTO
Share this news

भोपाल,

पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को स्वीकार किया कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस को परेशानी हो रही है। सिंधिया ने कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को पार्टी को मजबूत करने के लिए ऐसे कठिन समय में एक साथ काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, कांग्रेस परेशानी का सामना कर रही है, ऐसे में सभी को एकजुटता से कार्य करना चाहिए। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद, कांग्रेस को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमें नए पार्टी प्रमुख के रूप में ऊर्जावान व्यक्ति की आवश्यकता है। पार्टी के सभी सदस्यों को एक साथ काम करने की आवश्यकता है। और सभी लोग उस राह पर चलें जो राहुल गाँधी ने हमें दिखाई है

राहुल के इस्तीफे के बाद सिंधिया ने भी पिछले सप्ताह कांग्रेस महासचिव के रूप में भी इस्तीफा दे दिया था।
श्री सिंधिया ने पहले ट्वीट करके ये कहा था कि “लोगों के फैसले को स्वीकार करने और जवाबदेही लेने के बाद, मैंने अपना इस्तीफा AICC के महासचिव के रूप में श्री राहुल गाँधी को सौंप दिया था। मैं उन्हें इस जिम्मेदारी को सौंपने और मुझे अपनी पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

समर्थकों के भारी स्वागत के बीच गुरुवार को भोपाल पहुंचे सिंधिया ने कर्नाटक में राजनीतिक संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी जिम्मेदार ठहराया। “कर्नाटक और गोवा दोनों में, भाजपा लोकतंत्र को नष्ट कर रही है। उन्होंने अतीत में भी इसी तरह की रणनीति का सहारा लिया है। जब भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती है, तो वे अन्य तरीकों से सरकार बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कांग्रेस-जेडीएस सरकार जारी रखेगी।

सपना ना देखे भाजपा

कर्नाटक कि स्थिति के बाद उनसे पूछ गया की भाजपा के कुछ लोग कह रहे हैं कि कमलनाथ सरकार भी जल्द गिर सकती है तो सिंधिया ने कहा कि भाजपा के ऐसे सपने सच नहीं होंगे और सरकार पूरे पांच साल तक सत्ता में रहेगी।

About Post Author

Advertisements