कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्यप्रदेश के समस्त स्कूल रहेंगे बंद

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

भोपाल, 13 मार्च कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्यप्रदेश के समस्त स्कूलों को एहतियात रूप में आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि, कक्षा 10 एवं 12 की समस्त बोर्डों परीक्षाओं के साथ-साथ मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं एवं आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

इस संबंध में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, मध्यप्रदेश में समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा। उसमें कहा गया है कि मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं एवं आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।

इसके अलावा, कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षार्ओं चाहे वे किसी भी सक्षम बोर्ड प्रबंधन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही हो का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। हालांकि, शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय कर्मी विद्यालयों में यथावत सरकारीा अकादमिक कार्य करते रहेंगे। राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित के दृष्टिगत कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण के बचाव हेतु एहतियात रूप में सा किया गया है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements