भोपाल, 4 अप्रैल (भाषा) देश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्यकर्मी जहां अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं वहीं इस संकट से निपटने में सरकार की मदद के लिए छोटे-छोटे बच्चों और वरिष्ठ लोगों की दिल को छू लेने वाली कहानियां भी सामने आ रही हैं। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के 14 वर्षीय किशोर ने अपनी जेब खर्च से गुल्लक में बचाकर रखे गए 2,280 रुपए कोविड-19 के संकट के दौरान गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। वहीं एक अन्य मामले में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर कस्बे की निवासी 63 वर्षीय लकवाग्रस्त महिला ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी कमाई का योगदान दिया है।
भिण्ड जिले के कलेक्टर छोटे सिंह ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लड़के के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भिण्ड के हलवाई थाना क्षेत्र के निवासी 14 वर्षीय हर्ष ने अपनी गुल्लक के 2,280 रुपए कोरोना वायरस के कारण लागू बंद से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप से लडऩे और गरीबों की मदद के लिए बच्चे भी आगे आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिक भी संकट के इस समय में मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर कस्बे की निवासी सुशीला देर्वी (63) जो कि लगवाग्रस्त होने के कारण स्टैंड की सहायता से चल पाती हैं, ने संकट के इस समय में मदद करने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने 21 पुलिस वालों को मास्क दिए और 5,551 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।