कोरोना : मध्य प्रदेश में 40 नए मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,587 हुई

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

भोपाल, 22 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में बुधवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 40 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,587 हो गई है। प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस महामारी से 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, इस बीमारी से प्रदेश में आज किसी की मौत नहीं हुई है। 

कोरोना वायरस महामारी से प्रदेश में हुई 80 मौतों में से सबसे अधिक 52 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल एवं उज्जैन में सातसात, देवास में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।बुरहानपुर जिले में बुधवार को पहली बार एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 28 जिलों में अब तक कोविड19 ने अपनी दस्तक दे दी है।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। बुधवार दो बजे तक वहां कोविड19 के आठ नए मरीज मिले हैं। इसके बाद इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 923 हो गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 303 हो गई है।

यहां बुधवार को कोविड19 के 18 नए मरीज मिले हैं। वहीं, उज्जैन में 41 आठ नएी लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जबकि रायसेन में 26 दो नए एवं रतलाम में 12 तीन नए लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा, धार जिले में अब तक 36 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं,

जबकि जबलपुर में 26, देवास में 20, आगर मालवा में 11, खरगोन में 41, खंडवा में 32, होशंगाबाद में 25, बड़वानी में 24, मुरैना में 16, विदिशा में 13, मंदसौर में आठ,शाजापुर में छह, श्योपुर में चार, छिंदवाड़ा में चार, ग्वालियर में तीन, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी और सागर में दो-दो और बैतूल, टीकमगढ़ और राजगढ़, बुरहानपुर एवं डिंडोरी में एक-एक मरीज सामने आए हैं। एक मरीज अन्य राज्य का है। 

प्रदेश में अब तक 152 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 456 निरूद्ध जोन बनाए गए हैं और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रदेश में कुल 1355 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इनमें से 1325 की हालत स्थित है जबकि 30 मरीजों की हालत गंभीर है।

About Post Author

Advertisements