MP : कोरोना वायरस : ग्वालियर में एक व्यक्ति में स्रकमण की पुष्टि, प्रदेश में कुल आठ लोग संक्रमित

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

भोपाल, 24 मार्च मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।  इनमें से छह लोग जबलपुर में और एकएक भोपाल एवं ग्वालियर में हैं।  मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवा प्रचारप्रसार की निदेशक सपना लोवंशी ने बताया, ग्वालियर में एक व्यक्ति के आज संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसे जोड़ कर मध्यप्रदेश में अब तक कुल आठ लोग कोविड19 से संक्रमित हुए हैं।

इनमें से छह मामले जबलपुर और एकएक मामला भोपाल एवं ग्वालियर में आया है।  इसी बीच, ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी :सीएमएचओ: डॉ. एस के वर्मा ने बताया, ग्वालियर में जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वह शहर के चेतकपुरी का रहने वाला है। वह पत्नी के साथ खजुराहो घूमने गया था और चारपांच दिन पहले लौटा है। ग्वालियर आने के बाद उसने अपनी जांच कराई। जिला अस्पताल ने उसका नमूना लेकर उसे जांच के लिए ग्वालियर स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट :डीआरडीई: की लैब में भेजा। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का नमूना भी जांच के लिएभेजा गया है। यह भी जानकारी ली जा रही है कि वे कहां-कहां गए थे और किस-किस से मिले।  इसी बीच, मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एक स्थापित सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य संस्थान है। इसे जनहित में राज्य स्तरीय नोवल कोरोना वायरस :कोविड19: उपचार संस्थान के रूप में चिन्हांकित किया जाता है। इस अस्पताल में केवल कोविड19 के मरीजों का ही उपचार किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा (भाषा)

About Post Author

Advertisements