पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मिले मुख्यमंत्री चौहान से: प्रदेश के विकास के लिए दिया सहयोग का आश्वासन

Share this news

भोपाल, 24 मार्च मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को यहां अपने उत्तराधिकारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के विकास के लिए विपक्षी दल कांग्रेस के सहयोग का आश्वासन दिया।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चौहान से उनके निवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रदेश के विकास के लिए हम उनके साथ हैं।

 मंगलवार को चौहान के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के वक्त कांग्रेस सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें सत्र के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, विश्वास मत एक औपचारिकता थी जिसे पूरा करने की जरुरत थी।

 गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने कांग्रेस से बागी होकर त्यागपत्र दे दिया था जिससे राज्य की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने त्यागपत्र दे दिया। बाद में, सिंधिया और उनके 22 समर्थक पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो गए। (भाषा)

About Post Author

Advertisements