भोपाल में निर्माणाधीन अवैध भवन को विस्फोटकों की सहायता से ढहाया गया

Share this news

भोपाल, 27 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में शनिवार को नियंत्रित विस्फोटकों का इस्तेमाल कर प्रशासन ने एक अवैध तीन मंजिला निर्माणाधीन वाणिज्यक भवन को ध्वस्त कर दिया।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एसडीएम विनीत तिवारी ने पीटीआई- भाषा को बताया, जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम की संयुक्त टीम ने खजुरीकलां क्षेत्र में जनसहयोग हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी में अवैध भवन को ध्वस्त कर दिया।

अधिकारी ने कहा, इमारत का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है, वह समिति के संचालकों की स्वीकृति के बगैर दो लोगों को बेची गई। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से सोसायटी के कई सदस्य अपने भूखंड पाने से वंचित रह गए थे। इन जमीनों पर अवैध रुप से इमारत बनाई गई।

अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञें द्वारा नियंत्रित विस्फोट सामग्री का उपयोग करके शनिवार को इस निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।

इस इमारत का निर्माण लगभग 6,000 वर्ग फुट क्षेत्र के भूखंड पर पर किया गया था। जबकि संरचना का निर्मित क्षेत्र लगभग 18,000 वर्ग फुट था। उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्य अब अपने भूखंड प्राप्त कर सकेंगे।

About Post Author

Advertisements