आंकड़े कम दिखाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कोविड-19 के कम जांच करवा रही है : कमलनाथ

FILE PHOTO
Share this news

भोपाल, 4 मई (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम दिखाने के लिए प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान नीत भाजपा सरकार कोविड19 के कम जांच करवा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कोविड19 रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं हैं।  

कमलनाथ ने वीडियो प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, मध्य प्रदेश में कोविड19 के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने चौहान नीत भाजपा सरकार पर कोविड19 प्रसार रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, कौन से कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की जांच हो रही है? जांच कम की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति कम मिलें।

उन्होंने कहा कि कोविड19 जांच को दबाया जा रहा है। केवल बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं बड़ेबड़े शहरों और गिने चुने जिलों के मुख्यालयों में जो भी बीमार हो गया उसकी जांच कराई जा रही है। कौन सी व्यवस्थित जांच सभी जिलों में हो रही है?  

उन्होंने कहा कि आज कस्बों एवं गांवों के लोगों की कोविड19 की जांच का प्रश्न है।  20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कमलनाथ ने दावा किया कि यदि उनकी सरकार होती तो कोविड19 से बेहतर तरीके से निपटा जाता, जिले-जिले जांच किट भेजी जाती।  

उन्होंने कहा कि आज जो मजदूर संक्रमण लेकर गांवगांव में जा रहे हैं, उनका क्या होगा?  कमलनाथ ने कहा, आज शिवराज चिल्लाचिल्ला कर कहते हैं कि हमर्ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारी क्या किया? मेरी तत्कालीन सरकार ने 28 जनवरी को कोविड19 की तैयारी शुरू की थी। शिवराज सिंह चौहान तब इस तैयारी के लिए मजाक उड़ाते थे।  

उन्होंने कहा, जब कोविड19 महामारी घोषित नहीं हुई थी, तब शिवराज कोविड19 का मजाक उड़ाया करते थे और मेरी सरकार को गिराने में लगे थे। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट होने और नौजवानों की बेरोजगारी की चुनौती का जिक्र करते हुए उन्होंने राज्य सरकार से प्रदेश के सभी लोगों की तीन महीने का बिजली-पानी का बिल माफ करने, नगर निगम एवं अन्य प्रकार के कर, छोटे व्यापारियों का एक करोड़ रूपए तक का कर्ज माफ करने की मांग की है।  

कमलनाथ ने कहा, मैंने अखबारों में पढ़ा है कि मध्य प्रदेश में राशन की दुकानों में राशन नहीं है और चार मई से शराब की दुकानें खुलने वाली हैं। राशन की दुकानें नहीं चल पाएंगी और शराब की दुकानें चल पाएंगी, इसकी मुझे बड़ी चिंता है।

About Post Author

Advertisements