भोपाल, 5 मार्च मध्यप्रदेश में सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार पर विदेशी पर्यटकों के पूर्ण स्वास्थ्य जांच का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को इस सबंध में हुई बैठक में संक्रमण की रोकथाम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने और पहले से ही पूरा-पूरा एहतियात बरतने को कहा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के जितने भी राष्ट्रीय उद्यान हैं उनके प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए और विदेशी पर्यटक, खास तौर से जिन देशों के संबंध में केन्द्र ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, वहां से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य की पूरी जा च की जाए। कमलनाथ आज मंत्रालय में नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही आवश्यकता होने पर अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर जनता को जागरूक किया जाए।