मध्य प्रदेश सरकार पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर कोटा लागू करेगी : मोहन यादव

file photo
Share this news

भोपाल, (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी सरकार पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण प्रदान करेगी। उन्होंने यह घोषणा करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ पर की। अग्निवीर, अग्निपथ योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में चार साल के लिए सैनिकों की तैनाती की जाती है।

यादव ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस और सशस्त्र बलों में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला किया है। अग्निवीर योजना वास्तव में न केवल सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने और सक्षम जवानों की भर्ती करने का प्रयास है, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर युवा बनाने का भी प्रयास है।”

उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की भावनाओं के साथ चलेंगे।” इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अग्निपथ योजना सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है और विपक्ष पर सशस्त्र बलों में औसत आयु को युवा बनाए रखने के उद्देश्य से भर्ती प्रक्रिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

करगिल युद्ध में विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए द्रास में कारगिल विजय दिवस पर अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि कुछ लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि पेंशन राशि बचाने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अग्निपथ का उद्देश्य सेनाओं को युवा बनाना है…अग्निपथ का उद्देश्य सेनाओं को लगातार युद्ध के लिए फिट रखना है।’’

About Post Author

Advertisements