MP : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय के बाहर किया चिदम्बरम की गिरफ्तारी का विरोध

फोटो : सोशल मीडिया
Share this news

भोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्थानीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सचिव सूरज तिवारी ने कहा, भाजपा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई के दुरुपयोग के विरोध में हम यहां इकट्ठा हुए हैं।  

तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार निरंकुश तरीके से काम कर रही है और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम को एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। 

दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों का समर्थन कर रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले और सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिदम्बरम को अंतरिम संरक्षण देने से इंकार करने के बाद भी कांग्रेस उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रही है। इससे पता चलता है कि वे संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ हैं और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों का समर्थन कर रहे हैं। 

 गौरतलब है कि सीबीआई ने बुधवार रात को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदम्बरम को नई दिल्ली में उनके निवास से गिरफ्तार किया है।

About Post Author

Advertisements