MP : क्रॉस वोटिंग करने वाले भाजपा के दो विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने संबंधी खबरों को सरकार ने बताया गलत

IMAGE SOURCE : SOCIAL MEDIA
Share this news

मध्यप्रदेश सरकार ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें यह कहा गया है कि भाजपा के जिन दो विधायकों ने विधानसभा में एक विधेयक पर मत विभाजन के दौरान अपना समर्थन मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार को दिया था, उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि बुधवार शाम को विधानसभा में दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2019 पर मत विभाजन के दौरान दूसरे दल के लिए मतदान (क्रॉस वोटिंग) करने वाले भाजपा के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी (मैहर) और शरद कोल (ब्यौहारी) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बारे में पूछे जाने पर मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन दोनों विधायकों के लिए कोई अतिरिक्त बल की तैनाती नहीं की गई है। उन्हें वही सामान्य सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जो हर विधायक को दी जाती है।

 दूसरी ओर भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने कहा कि विधायकों की सुरक्षा बढ़ाए जाने का निर्णय पुलिस मुख्यालय लेती है और भोपाल पुलिस को अब तक लिखित में ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है।

About Post Author

Advertisements