MP : जुलाई में बिजली बिल से 28.9 प्रतिशत अधिक राजस्व हुआ प्रार्प्त – ऊर्जा मंत्री

सांकेतिक फोटो
Share this news

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के जुलाई माह की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में बिजली बिलों से 28.9 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में इस अवधि में 27.2 प्रतिशत, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 23.4 प्रतिशत और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 34.7 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत संबंधी कोई भी समस्या हो, तो टेलीफोन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करवायें।

About Post Author

Advertisements