भोपाल,
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अचानक तबीयत खराब हो गई है। बता दे कि हालत नाजुक होने के कारण बाबूलाल को एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली ले जाया जा रहा है जहां मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चलेगा।
आज सुबह बाबूलाल गौर की अचानक तबियत खराब होने से गौर के परिजन उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल ले गए। गौर की बहू और भोपाल से भाजपा विधायक कृष्णा गौर जानकारी मिलते ही विधानसभा की कार्यवाही बीच में ही छोड़कर अस्पताल पहुंचीं। जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जा रहे हैं।
बता दें कि आज सुबह अचानक बाबूलाल गौर की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद परिजन उन्हें भोपाल के नर्मदा अस्पताल ले गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया था। यहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इससे पहले भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल गौर की तबीयत खराब हुई थी। उस वक्त भी उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। वहां से छुट्टी होने के बाद भी डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही थी। लेकिन आज सुबह फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई।