MP : प्रथम चरण में 20 लाख किसानों के 07 हजार करोड़ के ऋण माफ

FILE PHOTO
Share this news

मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में 20 लाख, 10 हजार 690 पात्र किसानों का 07 हजार 09 करोड़ रूपये फसल ऋण माफ किया गया है। द्वितीय चरण में निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले पात्र किसानों के चालू ऋण खातों के 50 हजार से एक लाख रूपये तक के फसल ऋण माफ किये जायेंगे।

योजना के प्रथम चरण में 10 लाख 30 हजार 108 एनपीए फसल ऋण खातों की 4,687 करोड़ 23 हजार 732 रूपये ऋण राशि तथा 09 लाख 80 हजार 582 चालू फसल ऋण खातों की 2,322 करोड़ 41 लाख 50 हजार 750 रूपये की ऋण राशि माफ की गयी है।

About Post Author

Advertisements