भोपाल, मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य में इस अवधि में औसतन 577.8 मिलीमीटर की सामान्य वर्षा के मुकाबले अब तक कुल 623.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।
भारत मौसम केन्द्र भोपाल के मौसम वैज्ञानिक यू एम सरवेट ने बताया कि राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 8 फीसद अधिक वर्ष दर्ज की गई है। अब तक कुल औसत 623.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि इसी अवधि में सामान्य औसत वर्षा 577.8 मिलीमीटर होती है।
उन्होंने बताया कि राज्य में पूरे मानसून सीजन में 952 मिलीमीटर सामान्य बारिश का औसत है। सरवेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक सबसे अधिक बारिश मंदसौर जिले में सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक जबकि सबसे कम वर्षा सीधी जिले में सामान्य से 46 प्रतिशत कम दर्ज की गई है।
मौसम केन्द्र भोपाल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के सतना जिले में सबसे अधिक 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सीधी में 17.6 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 15.2 मिलीमीटर, भोपाल में 14.2 मिलीमीटर, सागर में 11.6 मिलीमीटर, रायसेन में 10.8 मिलीमीटर तथा रीवा जिले में 5.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सबसे कम वर्षा बैतूल जिले में 0.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के सागर, जबलपुर, शहडोल व रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। मध्यप्रदेश के ब्क्सवाहा :6 सेमी:, लटेरी :5:, सतना, छतरपुर :4:, सिंगरौली नौगांव :3: गंजबासौदा, बेगमगंज, राजगढ़, जावद, नरसिंहगढ़, और बुधनी में दो सेंटीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, दतिया, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, मुरैना, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, हरदा, होशंगाबाद, देवास, सीहोर, विदिशा और रायसेन जिले में भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं पर अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। (भाषा)