MP : भोपाल से नक्सल संबंधित सामग्री के साथ एक जोड़ा गिरफ्तार, उप्र एटीएस की कार्यवाही

file photo - source social media
Share this news

भोपाल से एक जोड़े को गिरफ्तार किया है, यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश के एटीएस टीम ने की है, एटीएस ने उनके पास से नकली पहचान पत्र और नक्सल साहित्य बरामद किया है। दोनों को भापाल से ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ भेजा जाएगा।

गिरफ्तार किए इस जोड़े पर आरोप है कि ये नक्सली समूहों से जुड़े हुए हैं। दोनों की गिरफ्तारी भोपाल के शाहपुरा इलाके से की गई। जांच में पाया गया है कि साल 2018 में यह जोड़ा नक्सली गुरिल्लाओं से मिला था।

सूत्रों की माने तो इंटेलीजेन्स ब्यूरो के पास इस बैठक की फुटेज भी मौजूद है जहां नक्सली संगठन के पुनरुत्थान के बारे में चर्चा की जा रही है। इन पर नक्सली विचारधारा और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

About Post Author

Advertisements