MP : मध्यप्रदेश में हुए अब कुत्तों के तबादले, भाजपा ने कसा तंज

सांकेतिक फोटो : सोर्स - सोशल मीडिया
Share this news

मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से कमलनाथ सरकार लगातार अधिकारियों के तबादले कर रही है. तमाम अधिकारियों को इधर से उधर भेजा जा रहा है. अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों के बाद अब सरकार ने पुलिस विभाग के डॉग हैंडलरों व् उनके कुत्तों का भी ट्रांसफर कर दिया है. जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. आदेश के मुताबिक करीब 46 कुत्तों का तबादला किया गया है. कुत्तों के साथ-साथ उनके डॉग हैंडलर्स का भी ट्रांसफर किया गया है. जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है, सूची इस प्रकार है –

बता दें कि पुलिस विभाग में डॉग हैंडलरों के तबादले किए गए हैं. हैडलरों के साथ डॉग्स को भी इधर से उधर किया गया है.  पीटीएस डॉग 23वीं वाहिनी विसबल के द्वारा डॉग हैंडलरों को उनके डॉग के साथ तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ड्यूटी हेतु नवीन स्थान पर पदस्थ किया गया है.

भाजपा के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक विश्वास सारंग ने इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है
“मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग (Transfer Industry) ख़ूब फल-फूल रहा है, अधिकारियों/कर्मचारियों/सरपंचों के तबादलों के बाद कमलनाथ_सरकार का नया कारनामा- बेचारे कुत्तों के भी तबादले कर डाले”

इंदौर से भाजपा विधायक श्री रमेश मैंदोला ने कहा है कि
“एमपी की सरकार ने 46 स्निफर डॉग्स के तबादले कर दिए है। जी हां आपने सही पढ़ा स्निफर डॉग्स के तबादले। कमलनाथ जी आप धन्य है और आपकी सरकार भी।सर लगे हाथ RAPTC और SAF के घोड़ों का भी तबादला हो जाए..”

About Post Author

Advertisements