MP : विधायक निधि बढ़ाने पर विचार करेगी कमलनाथ सरकार

FILE PHOTO
Share this news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को प्रदेश विधानसभा में विधायकों को भरोसा दिलाया कि सरकार विधायक निधि बढ़ाने पर विचार करेगी।

 विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान भाजपा के सुदेश राय, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा ने विधायक निधि बढ़ाने की बात कही। इस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कुछ अन्य विधायकों ने इसका समर्थन किया।  

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हालांकि विरासत में हमें खाली तिजोरी मिली है, इसके बाद भी विधायकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य वरिष्ठ विधायकों से चर्चा कर इस संबंध में निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, हमारी भी मंशा है कि विधायकगण जो चुनकर आते हैं, वे जनसेवा का काम कर सकें।

मुख्ययमंत्री ने आश्वास्त किया कि वे विधायकों को विधायक निधि बढ़ाने के मामले में निराश नहीं होने देंगे।  विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के प्रत्एक विधायक को अपने क्षेत्र में जनसेवा के कार्यों के लिए प्रति वर्ष दो करोड़ रुपए की राशि दी जाती है।

About Post Author

Advertisements