MP : सिंथेटिक दूध का व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 62 गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो
Share this news

भोपाल, 20 जुलाई

मध्यप्रदेश पुलिस ने सिंथेटिक दूध और इससे बने उत्पादों के निर्माण और पड़ोसी राज्यों में इसकी बिक्री करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए इसके 62 सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।  

मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य दल :एसटीएफ: के अधीक्षक राजेश भदौरिया के मुताबिक एसटीएफ ने यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के मुरैना जिले के अम्बाह और भिण्ड जिले के लहार में स्थित सिंथेटिंक दूध बनाने वाले कारखानों पर छापा मारा। 

 उन्होंने बताया कि छापों में पुलिस ने लगभग 10,000 लीटर सिंथेटिक दूध, बड़ी मात्रा में रसायन, 500 किलो सिंथेटिक मावा और 200 किलोग्राम सिंथेटिक पनीर बरामद किया है।

 उन्होंने कहा कि सिंथेटिक दूध और इससे बने उत्पादों का निर्माण और व्यापार करने के आरोप में 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों द्वारा सिंथेटिक दूध और इसके उत्पादों को मध्यप्रदेश सहित पडा़ेसी राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बिक्री की जाती थी। 

एसपी ने बताया कि गिरोह से इस अवैध व्यापार में उपयोग में लाई जा रहे 20 टेंकर और 11 पिक अप वाहनों को भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ के जवानों ने शनिवार को एक दर्जन अन्य स्थानों पर भी छापे मारे।

About Post Author

Advertisements