BHOPAL खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज भोपाल के तरण पुष्कर में 73वीं ग्लेनमार्क राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पाँच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में तैराकी के साथ वॉटर पोलो के इवेन्ट भी होंगे।
खेल मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हम खेलों का ऐसा वातावरण तैयार करना चाहते हैं जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकें।
माता-पिता अपने बच्चों को खेलों के माध्यम से केरियर ओरिएंट बनाने की ओर विचार करें। श्री पटवारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ओलम्पिक 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश की भी भागीदारी हो।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय तैराकी संघ के आजीवन सदस्य श्री दिगंबर कामत, भारतीय तैराकी संघ के सीईओ श्री वीरेन्द्र नानावती, विधायक श्री कुणाल चौधरी एवं श्री मनोज चौधरी तथा म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा उपस्थित थे।