MP : शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा: चौहान

file photo
Share this news

भोपाल, 24 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि वह शीघ्र ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ यहां बुधवार को बैठक करने के बाद चौहान ने एक बयान जारी कर कहा, “आज बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्र्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत और हम सब शामिल थे। एक प्रमुख विषय है मंत्रिमंडल का विस्तार। शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है।”

उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल विस्तार के सब पहलुओं पर हमने विस्तृत चर्चा की है। दिल्ली में चर्चा होनी है और उसके बाद बहुत जल्दी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।” हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि नहीं बताई।

चौहान ने 23 मार्च को अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगे देश व्यापी लॉकडाउन के कारण उन्होंने 29 दिन बाद 21 अप्रैल को पांच सदस्ईय मंत्रिपरिषद का गठन किया था। इसमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी तुलसी सिलावट एवं गोविन्द सिंह राजपूत शामिल हैं।

About Post Author

Advertisements