मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने शिवराज सरकार पर लॉकडाउन के चलते भी प्रदेश में अप्रत्याशित बिजली कटौती का आरोप लगाया है.
उन्होंने रविवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि “पूरे मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित बिजली की कटोती की जा रही है; जवाब ना किसी अधिकारी के पास है ना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के पास, बस आरोप लगाने से यह स्पष्ट नहीं होता कि आप सही काम कर रहे हैं, जनता सब देख रही है!”
उन्होंने एक वीडियो सन्देश भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री बंद है, बिजली का घरेलु लोड भी कम हो रहा है और डिमांड भी अब कम हो गयी है और सबको देखते हुए सप्लाई अभी ज़्यादा हो सकती है पर फिर भी अप्रत्याशित बिजली कटौती हो रही है.
उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के 3-4 घंटे बिजली काट ली जाती है और गाँवों में जहाँ ट्रांसफार्मर खराब होते हैं तो उन्हें बदला भी नहीं जा रहा है, ऐसे में कई ग्रामीण क्षेत्र अँधेरे में हैं.
उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में घंटों बिजली कटौती हो रही है और कोई सुनने वाला नहीं है, बिजली कर्मचारी या कोई भी अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नहीं है, उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति बानी रही तो प्रदेश की जनता में हाहाकार मचने की स्थिति हो जायेगी।