MP : सेवानिवृत्त कर्मचारी ने सहायता कोष में दिए 1 लाख रुपए, मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद

image - social media
Share this news

भोपाल, 1 अप्रैल महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से निपटने में पूरा देश सरकार की मदद कर रहा है। धन कुबेरों के अलावा सामान्य नागरिक भी अपनी कमाई का हिस्सा देने के लिए आगे आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अखबार में अपील पढऩे के बाद पड़ोसी जिले विदिशा की रहने वाली 82 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी सलभा उसकर ने अपनी पेंशन से लाख रुपए की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है।

प्रदेश के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में उसकर ने कहा, ये देखने के बाद की आसपास यह क्या चल रहा है, मैंने भी अपनी ओर से मदद देने का फैसला किया। मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस संकट से निपटने में सरकार का साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर उसकर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, मां तुझे सलाम ! विदिशा की 82 वर्षीय श्रीमती सलभा उसकर जी ने अपनी पेंशन से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख दिए। मां के इस अमूल्य आशीर्वाद ने कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में मेरा आत्मबल बहुत बढ़ा दिया है। एक मां का हृदय ही इतना विशाल हो सकता है, मां के चरणों में बारंबार प्रणाम, आभार!

 इसबीच, मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार शाम को इन्दौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ मुहिम में लगे सामाजिक संगठनों, स्वास्थ्यकर्मियों , पुलिस अधिकारियों एवं अन्य लोगों से फोन पर बात कर उनके प्रयासों के लिए उनकी सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया. (भाषा)

About Post Author

Advertisements