सिंधिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपए देने की घोषणा की

IMAGE - SOCIAL MEDIA
Share this news

भोपाल, 28 मार्च पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना वायरस की महामारी से मुकाबले के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपए दान देने की घोषणा की है। सिंधिया ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा, आपदा के इस समय मैं राज्य के नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए मैं मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपए देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। 

मालूम हो कि हाल ही में मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 22 विधायकों ने कांग्रेस और विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता छोडऩी पड़ी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन हुआ है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements