भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के समृद्ध इलाकों में विदेशों में बनी एवं वहीं बोतलबंद शराब ब्रांडों की विशेष दुकानें खोलने की अनुमति देगी। विदेशों में बनी एवं वहीं बोतलबंद कर आयातित की गई इस विदेशी शराब को बोटल्ड इन ओरिजिर्न बीआईओी कहा जाता है और इससे प्रदेश में महंगी शराब का नया बाजार खुलेगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपनी नई आबकारी नीति में पिछले हफ्ते इसकी घोषणा की है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा ने पीटीआई-भाषा को गुरूवार को बताया, नई आबकारी नीति के तहत विदेशों में बनी और वहीं बोतलबंद महंगी प्रीमियम शराब को बेचने के लिए प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में सीमित दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। विदेशों में बनी और वहीं बोतलबंद इस शराब को बीआईओ कहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से शराब ब्रांडों पर उत्पाद शुल्क नहीं लेगी।
बहुगुणा ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के बाजार में उपलब्ध अधिकांश शराबों की ब्रांड भारत में बोतलबंद होते हैं। वहीं, आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन दुकानों को प्रदेश के चार सबसे बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के समृद्ध इलाकों में खोलने की अनुमति होगी। इससे प्रदेश में महंगी शराब के लिए नया बाजार खुलेगा। (भाषा)