आबकारी की दुकानों में अहाते की व्यवस्था होना आवश्यक

सांकेतिक फोटो
Share this news

भोपाल ,

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द सिंह राठौर ने आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि आबकारी की दुकानों में अहाते की व्यवस्था होना आवश्यक है। सभी जिला अधिकारी निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व आय अर्जित करें। श्री राठौर ने कहा कि किसी भी जिले में कोई बड़ी वसूली का प्रकरण लंबित हो उससे सख्ती से वसूली करें।

आबकारी आयुक्त की रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि वे ठेकेदार जिन्होने लायसेंस फीस जमा की है। वे समय पर माल नही उठा रहे है। उन्हें सख्त निर्देश दिए जाए ताकि वे समय पर माल उठाए।

About Post Author

Advertisements