DAMOH : पुलिस उपनिरीक्षक को भारी पड़ा सिंघम स्टाइल वाला स्टंट, एसपी ने लगाया आर्थिक जुर्माना

Share this news


दमोह, 12 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक मनोज यादव को दो चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपए का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में सी गलतियां दोबारा न करें, क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत है।

 यादव दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं और वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह दो चलती कारों पर खड़े होकर सिंघम फिल्म के टाइटल ट्रैक का स्टंट करते नजर आ रहे हैं।   

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान रविवार को बनाया। उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद उनपर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया है और चेतावनी दी है कि भविष्य में सी गलतियां दोबारा न करें।

About Post Author

Advertisements