भोपाल/नयी दिल्ली, (भाषा) कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन रविवार को जारी कर सकती है और इस सूची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ समेत 130 नाम हो सकते हैं।
दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंत्रणा की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी के अन्य सदस्य, पार्टी महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कई अन्य नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि सीईसी की बैठक में 60 सीटों पर चर्चा हुई और आगे फिर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि श्राद्ध के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, सीईसी की बैठक में लगभग 60 सीटों पर विचार-विमर्श किया गया है। हम फिर से चर्चा करेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेंगे। श्राद्ध के बाद सूची जारी करेंगे।
उन्होंने कहा, हम उस रफ्तार से चल रहे हैं ताकि 15 अक्टूबर को अपनी सूची जारी कर सकें। जितनी चर्चा हो, उतना अच्छा है क्योंकि बहुत सारी चीजें उभरकर सामने आती हैं। रविवार को नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
प्रदेश में कमलनाथ के एक करीबी नेता ने कहा कि कांग्रेस की पांच सर्वेक्षणों के आधार पर दो सूचियों में सभी 230 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की योजना है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची के लिए 15 पूर्व विधायकों और लगभग 90 मौजूदा विधायकों के नामों को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।