मप्र में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार पलटने से गैंगस्टर की हुई मौत, दो पुलिस कर्मियों सहित चार घायल

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

गुना, 28 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के दल की एक कार मुंबई से लखनऊ लौटने के दौरान ग्वालियर-बैतूल मार्ग पर रविवार तड़के पाखरिया पुरा टोल नाके के पास तेज रफ्तार की वजह से पलट गई। हादसे में उत्तर पुलिस द्वारा मुंबई से पकड़े गए आरोपी की मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए।

गुना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के ठाकुरगंज पुलिस थाने की पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के नाला सोपारा इलाके से आरोपी फिरोज अली को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।

पुलिस दल आरोपी को लेकर लखनऊ जा रहा था तभी उनका वाहन तेज रफ्तार के चलते पलट गया और पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ चला गया। हादसे में आरोपी फिरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में दो पुलिस कर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को राजगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करा गया है। पुलिस के वाहन में आरोपी फिरोज का एक रिश्तेदार भी सवार था जिसे पुलिस आरोपी की पहचान के लिए अपने साथ ले गई थी।

About Post Author

Advertisements