ग्वालियर, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर असंतोष जताते हुए कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी।
कांग्रेस हाईकमान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सक्रीनिंग कमेटी का हाल में अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस पार्टी के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री इमरती देवी ने शुक्रवार शाम को यहां मीडिया से कहा, मैं खुश नहीं हो सकती हूं।
महाराज (सिंधिया) जाने, और उनकी सरकार जाने, राहुल गांधी जी जाने। उन्होंने कहा, …इसलिए खुश नहीं, काहे की जिम्मेदारी ? जिम्मेदारी देना है तो मध्यप्रदेश की दें, तब जिम्मेदारी मानी जाएगी। कौन पूछ रहा है उधर।
कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था लेकिन वहां कांग्रेस का खराब प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही सिंधिया मध्यप्रदेश में अपनी परम्परागत लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी से भी इस बार चुनाव हार गए।